ओवल टेस्ट में पिच पर भड़के गावस्कर, बोले- इंग्लैंड के पास गेंदबाजी नहीं, इसलिए बनाई ऐसी पिच
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। ओवल में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट के पहले दिन बारिश की रुकावट, पिच से मिल रही अतिरिक्त मदद और लगातार गिरते विकेटों के बीच टीम इंडिया ने संघर्ष करते हुए 204/6 का स्कोर बनाया। लेकिन पहले दिन का सबसे बड़ा मुद्दा बना ओवल की हरी पिच और इंग्लैंड की गेंदबाजी, जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
गेंदबाजी पर गावस्कर का निशाना
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने साफ कहा कि इंग्लैंड के पास फिलहाल एक मजबूत और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण नहीं है। उन्होंने कहा—
"जब इंग्लैंड के पास स्टोक्स, आर्चर और ब्रायडन कार्स जैसे विकेट लेने वाले गेंदबाज ही उपलब्ध नहीं हैं, तो टीम विकेट की उम्मीद किससे करेगी? इसी कारण ऐसी पिच तैयार की गई है, जो टंग और बाकी युवा गेंदबाजों को मदद दे सके।"
यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब इंग्लैंड की गेंदबाजी इकाई अनुभवी खिलाड़ियों की कमी झेल रही है और टीम को युवा गेंदबाजों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
पिच और मौसम ने ली परीक्षा
ओवल की हरी पिच और बादलों से ढका आसमान गेंदबाजों के लिए वरदान साबित हुआ। डेब्यू कर रहे गस एटकिंसन ने दो अहम विकेट झटके, जबकि टंग और ओवरटन को भी सीम मूवमेंट से मदद मिली। इसी बीच क्रिस वोक्स चोटिल होकर मैदान छोड़ने पर मजबूर हुए, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी और कमजोर हो गई।
रणनीति या मजबूरी?
गावस्कर के अनुसार, ओवल की यह हरी-भरी पिच इंग्लैंड की रणनीतिक मजबूरी को दर्शाती है। उन्होंने इसे विपक्ष की कमजोरी बताते हुए कहा कि जब ताकतवर गेंदबाज न हों, तो टीम पिच के सहारे ही खेलती है।

