इंद्रावती भवन की मातृ शक्तियों ने सावन उत्सव में दिखाया पारंपरिक रंग
रायपुर@ कार्यालय आयुक्त, आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, इंद्रावती भवन, अटल नगर में कार्यरत महिलाओं ने बुधवार को सावन के चाँदनी माह में हर्षोल्लास के साथ अपना उत्सव मनाया। हरियाली और फुहारों की झलक के बीच मातृ शक्तियों ने न केवल पारंपरिक सज–संवार अपनाया, बल्कि मिल-जुलकर अपनी एकता का भी संदेश दिया।
पारंपरिक खेलों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक खेल–कूद से हुई। पतवार दौड़, रस्साकशी और छह को सात जैसे खेलों में महिलाओं ने पूरे जोश से भाग लिया। खेलों के दौरान हँसी-ठिठोली और उत्साह दोनों देखने को मिला। साथ ही, सरल स्वल्पाहार साझा कर आपसी सौहार्द बढ़ाया गया।
विभागाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष जगदीप बजाज ने सभी मातृ शक्तियों को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। संस्था की ओर से हर महिला को सावन की खुशियां बांटते हुए कहा गया, आप सभी के साथ से विभाग की ऊर्जा और भी मजबूत होती है। संस्कृति और प्रकृति के रंगों में सराबोर रहने की कामना
कार्यक्रम में उपस्थित शालिनी गुप्ता ने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वे ईश्वर से प्रार्थना में जुड़े रहें और सावन की ताज़गी, संस्कृति के पारंपरिक रंगों को हमेशा अपने साथ रखें।
एकता का संदेश
इंद्रावती भवन की विशाल बगिया में हरे परिधान पहने, मेहंदी रचे हाथों और खुशमिजाज मुस्कानों के साथ मौजूद महिलाओं ने सावन उत्सव को यादगार बनाया। इस आयोजन ने साफ कर दिया कि विभागीय कामकाज से इतर भी मातृ शक्तियाँ एक दूसरे के साथ मिलकर अपनी संस्कृति और पारंपरिक पहचान को जीवंत रखती हैं।

