इंजन आयल में भी चल रही थी मिलावट, पुलिस ने नकली तेल का भंडाफोड़ किया
1,370 लीटर नकली इंजन आयल जब्त, आरोपी मौके से फरार
रायपुर। राजधानी के प्रोफेसर कॉलोनी में पुलिस ने नकली इंजन आयल का बड़ा रैकेट पकड़ा है। एक गोडाउन में छापा मारकर 1,370 लीटर नकली तेल बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 4.81 लाख रुपए बताई गई है। यह मिलावटी तेल छोटी दुकानों और ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था, जिससे न सिर्फ वाहनों को नुकसान हो सकता था, बल्कि ग्राहकों की जेब पर भी भारी असर पड़ रहा था।
कंपनी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
पुराणी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि यह कार्रवाई इंजन आयल ब्रांड वालवोलिन की ओर से की गई शिकायत के आधार पर हुई। कंपनी की कंसल्टिंग एजेंसी लांसर रिस्क मैनेजमेंट के रिस्क ऑफिसर यश राज सिंह तोमर ने प्रोफेसर कॉलोनी में एक संदिग्ध गोडाउन की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने मौके पर छापा मारा।
एक जैसे बारकोड से खुला फर्जीवाड़ा
गोडाउन की तलाशी में तीन अलग-अलग ब्रांड के नकली इंजन ऑयल बरामद हुए। सभी पैकिंग में एक ही जैसा बारकोड था, जबकि असली उत्पादों में हर पैक पर अलग कोड होता है। इसी आधार पर पुलिस ने नकली माल की पुष्टि की।
फरार आरोपी की तलाश जारी
मुख्य आरोपी बबलू दास फिलहाल फरार है। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के साथ-साथ सप्लाई नेटवर्क की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई से नकली उत्पादों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है।

