अभनपुर एसडीएम एवं अन्य ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन

Aug 14, 2025 - 14:47
 0
अभनपुर एसडीएम एवं अन्य ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन
अभनपुर एसडीएम एवं अन्य ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

न्योता भोज के जरिए बच्चों को पसंदीदा भोजन कराकर बांटी खुशियां 

रायपुर, 14 अगस्त 2025  ’प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ’ के तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज आभनपुर एसडीएम रवि सिंह, ड्रेसर ग्रेड 1 भानु प्रताप, स्वास्थ्य विभाग गायत्री साहू, व्याख्याता वेणु साहू ने बच्चों के साथ केक काटकर और बिस्किट बांटकर अपना जन्मदिन मनाया।

अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने प्राथमिक शाला पी जामगांव में अपने जन्मदिन मनाया। उन्होंने न्योता भोज का आयोजन किया जिसमें सभी बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन कराया, साथ ही सभी बच्चों को उपहार के रूप में  पेन, पेंसिल और कॉपी भेंट किया | उन्होंने कहा की आज बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर अच्छा लगा, यह छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का सराहनीय पहल है |  प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने 14 कर्मचारियों को एसएमएस द्वारा ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन की पूर्व संध्या बधाई संदेश भेजा एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी ।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com