"अग्रवाल सभा की पहली बैठक: भवन निर्माण और शोभायात्रा की जिम्मेदारियां तय"
युवा व युवती मंडल के अध्यक्ष घोषित, मोहल्ला समितियों की भी हुई घोषणा
विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को भव्य रूप से मनाने की बनी रूपरेखा,
रायपुर@ अग्रवाल सभा रायपुर की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक शांतिनगर स्थित विमतारा सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई, जिसमें राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष, सीएसआईडीसी), चतुर्भुज अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल और योगी अग्रवाल शामिल थे।
नए भवन के निर्माण पर सर्वसम्मति
अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों का आभार जताते हुए समाज के लिए नया भवन निर्माण प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। राजीव अग्रवाल ने भवन को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर और समाज की समूह भागीदारी के साथ बनाने पर बल दिया।
अग्रसेन जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी
22 सितंबर को अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आनंद गोयल को जयंती प्रभारी और कैलाश अग्रवाल को शोभायात्रा प्रभारी नियुक्त किया गया। समाज के सभी सदस्य इस दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पूर्ण सहभागिता देंगे। युवा मंडल और युवती मंडल के अध्यक्ष क्रमशः सौरभ अग्रवाल और कंचन अग्रवाल बनाए गए।
मोहल्ला समिति संयोजक/सह-संयोजक सूची
समता कॉलोनी: कमल गुप्ता, नितेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, रामसागर पारा: बजरंग अग्रवाल, आयुष मुरारका, टाटीबंध: शेखर गोयल, विजय गुप्ता, मोवा कंपा: आशीष लोहिया (सीए ), संजय अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, सदरबाजार: सौरभ अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, फाफाडीह: सतीश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पुरानी बस्ती: कोमल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, देवेंद्र नगर: विकास अग्रवाल, संतोषी नगर/कमल विहार: प्रमोद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, चौबे कॉलोनी: दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, गुढियारी: प्रभात अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, कोटा: आनंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, अशोक रत्न (वीआईपी स्टेट): अजय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, कचना विधानसभा: अशोक गोयल, सुजीत तुलसियान, भटगांव: गुलाब अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल
सामाजिक सहभागिता का संदेश
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों ने समाज की एकजुटता और सक्रिय सहभागिता पर बल देते हुए आगामी कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी की अपील की।
प्रचार और संगठन की जिम्मेदारियां
प्रचार-प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल व प्रमोद जैन ने बताया कि संगठन मंत्री योगी अग्रवाल द्वारा सभी मोहल्ला समितियों की घोषणा की गई है और समाज को सक्रियता के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का समापन
बैठक का समापन महामंत्री मनमोहन अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, ओमी बगड़िया, सतपाल जैन, हरिवल्लभ अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय चौधरी, कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

