20 अगस्त से शुरू होगा युवा संसद 2025 -संभाग स्तरीय आयोजन की तैयारियों को लेकर आयुक्त कावरे ने ली बैठक

Youth parliament, chhattisgarh

Jul 26, 2025 - 10:33
 0
20 अगस्त से शुरू होगा युवा संसद 2025  -संभाग स्तरीय आयोजन की तैयारियों को लेकर आयुक्त कावरे ने ली बैठक
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

 भास्कर दूत रायपुर, 24 जुलाई 2025 ,युवाओं में संसदीय जागरूकता बढ़ाने के लिए संभाग स्तरीय युवा संसद 2025 का आयोजन किया जाएगा। 20 अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा गुरूवार को आयुक्त रायपुर संभाग महादेव कावरे ने की। संसदीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित युवा संसद 2025 को लेकर श्री कांवरे ने अधिकारियों को नियत तिथि तक हर तरह की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि यह युवा संसद कार्यक्रम का ब्लॉक एवं विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय चयन होने के बाद संभाग स्तरीय आयोजन किया जाएगा इसलिए  इसकी कार्ययोजना बनाये l बताते चलें कि छात्रों को शिक्षा एवं शासकीय कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी देने का एक सशक्त माध्यम युवा संसद है । इसका  आयोजन हर वर्ष किया जाता है । 

युवाओं में संसदीय प्रणाली की समझ विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित  युवा संसद 2025 का आयोजन 20 अगस्त से प्रारंभ होगा और अक्टूबर में समापन होगा। पहले संकुल स्तर , उसके बाद विकासखंड स्तर में होगा। सितम्बर में जिला स्तर में होगा। अक्टूबर में यह संभाग स्तर में आयोजित होगा। इसमें स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे, एक टीम में 50 सदस्य होंगे।  

बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग रायपुर संभाग, उपायुक्त (विकास) रायपुर, उपसंचालक शिक्षा विभाग रायपुर संभाग, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि रायपुर, सहायक संचालक शिक्षा विभाग रायपुर संभाग उपस्थित रहें ।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com