PTRSU के केमिस्ट्री विभाग की जर्जर छत गिरी, बाल-बाल बचे छात्र और स्टाफ.
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PTRSU) के कैमिस्ट्री विभाग में जर्जर छत गिरने से हड़कंप मच गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन छात्रों और स्टाफ में दहशत फैल गई।
रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PTRSU) के कैमिस्ट्री विभाग में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विभाग की छत का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। घटना के वक्त कई छात्र और कर्मचारी विभाग में मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश कोई घायल नहीं हुआ।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि छत काफी पुरानी और कमजोर हो चुकी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। घटना के तुरंत बाद विभाग को खाली करवा दिया गया और सुरक्षा के इंतजाम किए गए।
मामले में छात्रों का कहना है कि, सभी विभागों की इमारतों की समय-समय पर जांच और मरम्मत सुनिश्चित करनी चाहिए।

