'हथियार डाल दो, नहीं तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे', गृह मंत्री शाह की नक्सलियों को चेतावनी

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए साल 2026 का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शा

Jun 22, 2025 - 08:13
Jun 22, 2025 - 08:13
 0
'हथियार डाल दो, नहीं तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे', गृह मंत्री शाह की नक्सलियों को चेतावनी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए साल 2026 का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. उन्होंने पहले दिन नवा रायपुर में NFSU परिसर और केंद्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने एक जन समारोह को संबोधित करते हुए नक्सिलयों को खुले में चुनौती दी है. इस बार सोने नहीं देंगे - शाह अमित शाह ने नक्सलियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'हथियार छोड़े नहीं तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे. मैंने यहीं कहा था कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा. मैं अब फिर कहकर जाता हूं. हर बार बारिश में आराम करते थे, इस बार बारिश में सोने नहीं देंगे. नक्सलवाद में भटके युवाओं से अपील है कि आइए हथियार डालिए और सरकार के विकास यात्रा के साथ जुड़ जाइए.' कानूनी व्यवस्था बनेगी आधुनिक गृह मंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए तीन नई शुरुआत की गई है. फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय और फोरेंसिक साइंस की नींव रखी गई और स्थाई परिसर की शुरुवात हुई है. यह व्यवस्था क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को आधार देंगे. साथ ही आई हब भी शुरू हुआ है. इससे कई सारी इंडस्ट्री के छत्तीसगढ़ में आने की संभावना बढ़ गई है. 'युवाओं का स्वयं विकास भी जरूरी' छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए रोजगार और निवेश को लेकर अमित शाह ने कहा कि युवा खुद उद्यमी सहायक जब तक नहीं बनेगा, तब तक पूर्ण विकास नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा, 'युवा उद्यमिता का साहसिक कदम रखें. स्टार्टअप बन जाने के बाद मार्केटिंग और अन्य व्यवस्था में आई हब काम करेगा. युवाओं के विचार को सही रास्ता और पूंजी उपलब्ध कराने आई हब का योगदान होगा. छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए आई अब बहुत बड़ा मौका है.'
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com