अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 50 से अधिक वाहन और 600 ट्रैक्टर डंप रेत जब्त

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने रेत माफियाओं में खलबली मचा दी है. यह कार्रवा

Jun 17, 2025 - 03:07
Jun 17, 2025 - 03:07
 0
अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 50 से अधिक वाहन और 600 ट्रैक्टर डंप रेत जब्त
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने रेत माफियाओं में खलबली मचा दी है. यह कार्रवाई उच्च न्यायालय और राज्य शासन के निर्देश के बाद की गई है. कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में जिलेभर में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. बिलासपुर में 80 से अधिक स्थानों पर प्रशासन की कार्रवाई इस अभियान में एसडीएम, सीएसपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार, खनिज विभाग और पुलिस बल की लगभग 60-70 टीमें बनाई गईं, जिन्होंने जिले के 80 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की. इस दौरान लगभग 600 ट्रैक्टर रेत अवैध रूप से डंप पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया. साथ ही 3 पोकलेन, 2 जेसीबी, 34 ट्रैक्टर सहित कुल 50 से अधिक वाहनों को कब्जे में लिया गया. 50 से अधिक वाहन जब्त, पूछाताछ जारी 40 से 50 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई. सरकंडा, मस्तूरी, पचपेड़ी, बेलगहना, कोटा, हिर्री, कोनी, सिविल लाइन और चकरभाठा जैसे थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध रेत परिवहन करते वाहन पकड़े गए.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com