RBI ने ब्याज दर में की कटौती, सस्ते होंगे लोन, EMI पर पड़ेगा ऐसा असर

यह इस साल लगातार तीसरी बार हुआ है जब RBI ने रेपो रेट घटाया है. अब रेपो रेट 5.50% पर आ गया है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौ

Jun 6, 2025 - 01:13
Jun 6, 2025 - 01:13
 0
RBI ने ब्याज दर में की कटौती, सस्ते होंगे लोन, EMI पर पड़ेगा ऐसा असर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
यह इस साल लगातार तीसरी बार हुआ है जब RBI ने रेपो रेट घटाया है. अब रेपो रेट 5.50% पर आ गया है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जा चुकी है. फरवरी में 0.25% और अप्रैल में 0.25% कटौती के बाद, जून में यह सबसे बड़ी कटौती मानी जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इन्हीं निर्णयों की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि "एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) ने रेपो दर को 50bps से घटाकर 5.5% करने का फैसला लिया गया है." उन्होंने कहा कि "MPC ने तरलता समायोजन सुविधा (LAF) के तहत नीतिगत रेपो दर को 50 बेसिस पॉइंट से घटाकर 5.5% करने का फैसला किया है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इसके परिणामस्वरूप, स्थायी जमा सुविधा (STF) दर 5.25% पर समायोजित हो जाएगी. सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर और बैंक दर 5.75% पर समायोजित हो जाएगी." आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि लगातार तीन बार दरों में कटौती के बाद अब मौद्रिक नीति के पास ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बहुत सीमित गुंजाइश बची है. जेब पर क्या असर पड़ेगा? RBI जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं. आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटने के फैसले से अब बैंक की तरफ से भी होम लोन और ऑटो जैसे बैंक लोन्स पर ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. आपकी EMI भी घटेगी. इस कटौती से 20 लाख रुपए के 20 साल के लोन पर करीब 1.48 लाख रुपए का फायदा मिल सकता है. अगर आपने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है, तो इस कटौती का असर कुछ ही हफ्तों में आपकी EMI पर दिख सकता है. वहीं, फिक्स्ड रेट वाले लोन पर यह असर नहीं दिखेगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com