दिवाली–छठ से पहले बड़ी राहत: GST में बदलाव, अब कई चीजें होंगी सस्ती

Sep 4, 2025 - 15:00
 0
दिवाली–छठ से पहले बड़ी राहत: GST में बदलाव, अब कई चीजें होंगी सस्ती
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

नई दिल्ली, 4 सितंबर 2025 – त्योहारों से ठीक पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी सौगात दी है। जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में टैक्स ढांचे में बड़ा सुधार किया गया है। अब केवल दो स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। पहले लागू 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। वहीं विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स लगेगा।

नई दरें 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से पूरे देश में लागू होंगी।

0% जीएसटी वाले सामान

अब इन पर टैक्स बिल्कुल नहीं लगेगा –

33 जीवन रक्षक दवाएं, कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की दवाएं

स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम

मानचित्र, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, रबड़, क्रेयॉन, नोटबुक, अभ्यास पुस्तिकाएं

दूध, पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, रोटी, पराठा

5% जीएसटी वाले सामान

अब ये चीजें सस्ती होंगी –

हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, टॉयलेट सोप, शेविंग क्रीम

मक्खन, घी, नमकीन, डेयरी स्प्रेड, पनीर

बर्तन और किचनवेयर

शिशुओं के लिए नैपकिन और डायपर

सिलाई मशीन व पुर्जे

थर्मामीटर, ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट, ग्लूकोमीटर

चश्मा

ट्रैक्टर और उसके टायर-पुर्जे

कृषि मशीनें, टपक सिंचाई प्रणाली और स्प्रिंकलर

18% जीएसटी वाले सामान

इन पर टैक्स पहले से कम होकर 18% होगा –

छोटी कारें (1200 सीसी पेट्रोल और 1500 सीसी डीजल तक)

मोटरसाइकिलें (350 सीसी तक) और तीन पहिया वाहन

ट्रांसपोर्ट वाहन

एयर कंडीशनर

टीवी (32 इंच से बड़े), मॉनिटर, प्रोजेक्टर

डिशवॉशर

बड़े ट्रैक्टर (1800 सीसी इंजन से ऊपर)

40% जीएसटी वाले सामान

लक्जरी और हानिकारक वस्तुएं महंगी होंगी –

पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, बीड़ी

शुगर ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक्स

350 सीसी से बड़ी मोटरसाइकिलें

निजी विमान, नावें

रिवॉल्वर और पिस्तौ

जुआ, लॉटरी, कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग

सरकार का कहना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा –“जीएसटी में यह सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किया गया है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं को सस्ता किया गया है। किसानों, स्वास्थ्य क्षेत्र और छोटे उद्योगों को भी बड़ा लाभ होगा। यह कदम अर्थव्यवस्था के लिए नई ऊर्जा लाएगा।”

आम जनता को फायदा

अब रोटी–पराठा से लेकर हेयर ऑयल, शैम्पू और यहां तक कि टीवी भी पहले से सस्ते मिलेंगे। वहीं स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पूरी तरह टैक्स फ्री हो जाएंगे। त्योहारों से ठीक पहले इस राहत से लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और खरीदारी का मज़ा दोगुना।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com