IPL टिकट महंगे, अब लगेगा 40% जीएसटी

Sep 4, 2025 - 16:13
 0
IPL टिकट महंगे, अब लगेगा 40% जीएसटी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) देखने का मज़ा अब जेब पर और भारी पड़ने वाला है। जीएसटी काउंसिल ने IPL टिकटों पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया है। पहले यह दर 28% थी। यानी अगले सीज़न IPL 2026 से स्टेडियम में जाकर मैच देखना महंगा हो जाएगा।

कितना बढ़ जाएगा टिकट का दाम?

पहले 1000 रुपये की टिकट पर 28% जीएसटी लगता था, यानी कुल कीमत 1280 रुपये होती थी।

अब नई दर के हिसाब से वही टिकट 1400 रुपये में पड़ेगी।

500 रुपये की टिकट पर पहले 640 रुपये लगते थे, अब 700 रुपये देने होंगे।

2000 रुपये की टिकट अब 2800 रुपये में पड़ेगी, जबकि पहले यह 2560 रुपये में मिलती थी।

यानी हर टिकट पर फैंस को अब ज्यादा खर्च करना होगा।

बाकी खेलों पर अलग नियम

दिलचस्प बात यह है कि मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों पर ऐसा भारी टैक्स नहीं है।

अगर टिकट की कीमत 500 रुपये तक है तो उस पर जीएसटी नहीं लगेगा।

500 रुपये से अधिक टिकटों पर 18% जीएसटी लागू होगा।

इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने सट्टेबाजी, लॉटरी, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर भी 40% जीएसटी लगाने का फैसला किया है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com