बेटिंग ऐप केस: युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को ईडी का समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ.
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को समन जारी किया। पीएमएलए के तहत दर्ज होंगे बयान।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप '1xBet' से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारतीय क्रिकेट के दो पूर्व सितारों और एक फिल्म अभिनेता को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (39), युवराज सिंह (43) और अभिनेता सोनू सूद (52) को आगामी सप्ताह में पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत भेजा गया है।
कब किसे बुलाया गया?
रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को
युवराज सिंह को 23 सितंबर को
सोनू सूद को 24 सितंबर को
इन तीनों से ईडी मुख्यालय में उनके संबंध और कथित प्रचार गतिविधियों को लेकर पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले हो चुकी है कई हस्तियों से पूछताछ
इस केस में जांच एजेंसी पहले ही कई प्रमुख नामों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें **सुरेश रैना, शिखर धवन** और **मिमी चक्रवर्ती** शामिल हैं। वहीं बांग्ला अभिनेता **अंकुश हाजरा** मंगलवार को पेश हुए, जबकि **उर्वशी रौतेला**, जो ऐप की ब्रांड एंबेसडर रही हैं, अब तक एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई हैं।
क्या है मामला?
यह जांच *1xBet' नामक एक अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ी है, जिस पर आरोप है कि इसने देशभर में करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन किया है और कई निवेशकों को धोखा दिया है।
कंपनी का दावा है कि वह वैश्विक स्तर पर काम करने वाला ब्रांड है, जो 70 भाषाओं में उपलब्ध है और हजारों खेल आयोजनों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी की सुविधा देता है।
हालांकि भारत में सट्टेबाजी अवैध मानी जाती है और इसी संदर्भ में ईडी इस बात की जांच कर रही है कि कैसे इन सेलिब्रिटी चेहरों ने एक गैरकानूनी प्लेटफॉर्म को प्रमोट किया, जिससे आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

