एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव पर संजय राउत का हमला, "देशभक्ति का ढोंग बंद करें".
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने सूर्यकुमार यादव को पाक कप्तान से हाथ न मिलाने पर आड़े हाथों लिया। बोले- ये दिखावा है, अगर खेलना है तो खेलो।
नई दिल्ली : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद अब राजनीति गरमा गई है। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर तीखा हमला बोला है।
राउत ने सूर्यकुमार के पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाने को "ढोंग" बताते हुए कहा कि, "अगर खेलना है तो खेलो, नहीं खेलना था तो बाहर निकलो। ये दिखावा सिर्फ मोदी सरकार को शोभा देता है। पाकिस्तान के अधिकारियों से हाथ मिलाया गया, और मैदान में देशभक्ति का नाटक किया गया।"
शिवसेना सांसद का BJP और शिंदे गुट पर भी निशाना
संजय राउत ने आगे BJP और एकनाथ शिंदे गुट पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर शिंदे गुट ने 'हिंदुत्व' और 'देशभक्ति' के नाम पर दिखावा किया है। "खेल को खेल रहने दो, इसे राजनीतिक तमाशा मत बनाओ।"
मैच में भारत की दमदार जीत
14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 37 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के पाक कप्तान बाबर आज़म से हाथ नहीं मिलाने की बात सामने आई, जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई है।
विवाद क्यों?
सूर्यकुमार के व्यवहार को कुछ वर्ग "देशभक्ति" के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे राजनीतिक स्टंट बता रहा है।
संजय राउत का मानना है कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए और खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहिए, न कि राजनीतिक संदेश देने के लिए मंच का इस्तेमाल करना चाहिए।

