जून में है छुट्टियों की भरमार, 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

मई की तरह जून महीने में भी बैंक छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. जून महीने में कई त्योहार और जयंती पड़ रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से होली और ईद शामिल

May 31, 2025 - 09:51
May 31, 2025 - 09:51
 0
जून में है छुट्टियों की भरमार, 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
मई की तरह जून महीने में भी बैंक छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. जून महीने में कई त्योहार और जयंती पड़ रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से होली और ईद शामिल है. ऐसे में इस महीने कुल 12 दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. हालांकि अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दिन पर अवकाश पड़ रहा है. ऐसे में मार्च महीने में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने से पहले एक बार आपको छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. बता दें कि इन छुट्टियों में महीने का दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार भी शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक हर साल राष्ट्रीय पर्व, क्षेत्रीय पर्व और वीकेंड की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए एक कैलेंडर जारी करता है, इसके मुताबिक ही बैंकों में अवकाश घोषित होता है.बता दें कि इसमें अलग-अलग राज्य के लिए स्पेशल छुट्टियां भी शामिल होती है. चालू रहेंगी ऑनलाइन सर्विसेज बैंकों में छुट्टी होने के कारण कई बार जरूरी काम अटक जाते हैं. लेकिन, अब बैंकों द्वारा ज्यादातर सर्विसेज को ऑनलाइन करने की वजह से ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होती है. खास बात यह है कि छुट्टी वाले दिन बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं. इसलिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर सहित कई काम कर सकते हैं. मार्च महीने में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट 1 जून – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. 8 जून – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. 14 जून – दूसरा शनिवार के दिन सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी. 15 जून – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. 22 जून – देश भर में सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. 27 जून – रथ यात्रा / कांग (Rathajatra) के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे. 28 जून – चौथा शनिवार के तलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी. 29 जून – देश भर में सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com