जब बिना किसी सूचना के गरियाबंद के इस गांव में पहुंच गए सीएम, तो दे दिया 222 करोड़ का ये तोहफा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के पांचवें दिन गरियाबंद जिले के मडेली ग्राम पंचायत में अचानक पहुंच गए. यह सुशासन अभियान का दसवां ज

May 10, 2025 - 00:06
May 10, 2025 - 00:06
 0
जब बिना किसी सूचना के गरियाबंद के इस गांव में पहुंच गए सीएम, तो दे दिया 222 करोड़ का ये तोहफा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के पांचवें दिन गरियाबंद जिले के मडेली ग्राम पंचायत में अचानक पहुंच गए. यह सुशासन अभियान का दसवां जिला दौरा था, जहां सीएम बिना पूर्व सूचना के हेलीकॉप्टर से ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान किया. मंच से सीएम साय की बड़ी घोषणाएं कुल 222 करोड़ रुपये की सौगात मुख्यमंत्री ने मंच से गरियाबंद के विकास को लेकर दो बड़ी घोषणाएं की. 132 केवी विद्युत सब स्टेशन के लिए 75 करोड़ रुपए की स्वीकृति ग्राम बरेली क्षेत्र में बनेगा यह सब स्टेशन.राजिम से बेलाटुकरी होते हुए छुरा तक 43 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण हेतु 147 करोड़ रुपए की घोषणा. इस तरह कुल 222 करोड़ की घोषणाएं की गईं. मंच से बोले सीएम नई बहुओं को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ. सीएम ने कहा कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है. नई नवेली बहुओं का नाम भी अब जल्द ही इस योजना में जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना ठप थी, लेकिन उनकी सरकार बनने के दूसरे ही दिन 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com