छतरपुर फायरिंग में 6 घायल, छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देंगे PM नरेंद्र मोदी

मध्य प्रदेश के छतरपुर में शनिवार देर रात एक पक्ष ने दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक की मौत हो गई है, तो वहीं 6 घायल हैं. बताया जा रहा

Mar 30, 2025 - 03:03
Mar 30, 2025 - 03:03
 0
छतरपुर फायरिंग में 6 घायल, छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देंगे PM नरेंद्र मोदी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
मध्य प्रदेश के छतरपुर में शनिवार देर रात एक पक्ष ने दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक की मौत हो गई है, तो वहीं 6 घायल हैं. बताया जा रहा है कि केस के राजनीनामे को लेकर ये पूरा विवाद हुआ. घायलों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दर्जन लोगों पर लाठी डंडे और गोली चलाने का आरोप है. महाराज पुर थाना इलाके के खिरवा गांव की ये पूरी घटना है. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे.
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी सीजीडी, वीआरपीएल परियोजना और 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इधर, अप्रैल के पहले हफ्ते मध्य प्रदेश में ओले-बारिश का अलर्ट है. भोपाल, इंदौर-जबलपुर संभाग के इलाकों में बारिश हो सकती है. 1 और 2 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम समेत रीवा, शहडोल संभाग में बारिश की संभावना है. कुछ जिलों में ओले गिरने और 40 से 50 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मौसम बदल सकता है. रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी हुआ. पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से वो बिलासपुर जाएंगे. आमसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. शाम 5.30 बजे वो वापस दिल्ली के रवाना हो जाएंगे. चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन जांजगीर चांपा- चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पूजा के लिए सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे. मंदिरों में जय माता दी का नारा गूंजा. मां शैलपुत्री की रूप में खोखरा के मां मनका दाई की पूजा होगी. मंदिरों में हजारों मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जा रहे हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com