250 की रफ्तार से टकराया टाइफून, हर ओर तबाही का मंजर, बिजली-पानी सब बंद, 5 लाख लोग बेघर

<strong>Typhoon Man-Yi:</strong> प्रशांत महासागर का द्वीप देश फिलिपींस पर मानो आपदा का कहर टूट पड़ा है. एक महीने के भीतर 6 खतरनाक टाइफून की मार झेल रह

Nov 16, 2024 - 23:22
Nov 16, 2024 - 23:22
 0
250 की रफ्तार से टकराया टाइफून, हर ओर तबाही का मंजर, बिजली-पानी सब बंद, 5 लाख लोग बेघर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
Typhoon Man-Yi: प्रशांत महासागर का द्वीप देश फिलिपींस पर मानो आपदा का कहर टूट पड़ा है. एक महीने के भीतर 6 खतरनाक टाइफून की मार झेल रहा यह देश उबरने से पहले ही दूसरे संकट से घिर जा रहा है. शनिवार को एक अन्य और काफी तबाही मचाने वाला टाइफून मैन-यी (Typhoon Man-Yi) ने दक्षिणी हिस्से से 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया. इस टाइफून से 5 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. प्रभावित हिस्से में बिजली गुल है, हर ओर तबाही का मंजर है, चारों ओर अंधेरा छाया हुआ है, लोग कम्यूनिटी सेंटर में रहने के मजबूर हैं. वहीं, कैटन डुआन शहर के गवर्नर ने लोगों से प्रर्थना करने की मांग की.
फिलिपींस में शनिवार को सुपर टाइफून मैन-यी टकराने के बाद काफी तबाही मचाई. हालांकि, समय रहते 5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित कर दिया गया. हालांकि, टापू देश के आपदा अधिकारी ने बताया कि टाइफून से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. मैन-यी टाइफून को श्रेणी-5 में दर्ज किया गया. बताते चलें कि श्रेणी 5 का तूफान काफी विनाशकारी होता है. इसमें हवाएं 157 मील प्रति घंटे यानी कि 250 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलती हैं, उस क्षेत्र काफी तबाही आती है. 5 लाख लोग विस्थापित देश की सरकारी फिलीपीन समाचार एजेंसी (पीएनए) के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को देश के उत्तरी समर प्रांत से कम से कम 26,000 लोगों को निकाला गया. पीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी समर और समर प्रांतों से 18 हजार लोगों को पहले ही निकाल लिया गया था. पूर्वी समर के आर्टेचे जिला अस्पताल के मरीजों और कर्मचारियों को कम्यूनिटी हॉल में पहुंचाया गया. बताते चलें कि इस तूफान के टकाराने के बाद जन-जीवन काफी तबाह हो गया. लोगों के घर तबाह हो गए, सड़कों पर यहां-तहां पेड़ गिर गए और शहर की बिजली भी गुल हो गई. लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. सिग्नल 5 चेतावनी जारी फिलीपींस की मौसम एजेंसी PAGASA ने कैटन डुआन के लिए सिग्नल 5 चेतावनी जारी की गई है. यह तूफान से होने वाले भारी तबाही की चेतावनी है. सुपर टाइफून मैन-यी से प्रभावित होने वाला क्षेत्र कैटन डुआन है. यहां के गवर्नर ने फेसबुक पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र की सुरक्षा के लिए लगातार प्रर्थना करें. उन्होंने बिजली विभाग टीम, फ्री-कॉल सर्विस, लोगों को कपड़ा और खाना दान करने वाले लोगों से अपील की.
हफ्ते में चौथा टाइफून मौसम विभाग ने बताया कि मैन-यी दो सप्ताह से भी कम समय में फिलीपींस में आने वाला चौथा तूफान है. फिलीपींस के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है. पिछले तीन तूफानों के विपरीत, मैन-यी टापू देश के दक्षिणी हिस्से से टकराया है. इससे एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि कैटनडुआन्स शहर को पार करने के बाद, रविवार दोपहर को यह मनीला से लगभग 110 किमी उत्तर-पूर्व तक पहुंच सकता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com