साइंस कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन का होगा पुनर्गठन
एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में लिया निर्णय
रायपुर 8 सितंबर, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर के एलुमिनी एसोसिएशन की बैठक महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। अध्यक्ष अंजय शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में एसोसिएशन के पुनर्गठन के लिए नए सिरे से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। साथ ही चुनाव 11 अक्टूबर 2025 में कराए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति का पुनर्गठन करने के लिए आयोजित चुनाव के लिए डॉ. गिरीश कांत पांडेय को सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। साथ ही चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी एक या दो सहयोगी रख सकते हैं। साथ ही सभी बैंक खाते के बुक, प्रपत्रको प्रभारी अधिकारी डॉ. एनवी सिंह के पास जमा कराने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन तक वर्तमान अध्यक्ष अंजय शुक्ला को अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहने का फैसला लिया गया।
किया गया वृक्षारोपण
राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान एल्यूमिनी समिति के सदस्यों एवं पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्षों का रोपण किया।

