वृक्षारोपण ,पर्यावरण संरक्षण की ओर स्कूली कदम
छात्रों को दे रहे शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ाव की सीख
भास्कर दूत रायपुर, 8 अगस्त 2025, जिले में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियर पाठशाला अभियान के अंतर्गत तिल्दा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला मटियाडीह में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में नीम, आम और जामुन समेत कई तरह के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन अग्रवाल अध्यक्ष, जिला पंचायत रायपुर सहित स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण किया। इसी के तहत पीएम श्री स्कूल सारागांव में 200 पौधों का रोपण किया गया।
यह अभियान जिले भर में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में हरियाली लाना और विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाना है। साथ ही शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को प्रकृति से प्यार करने की सीख भी दी जा रही है। हरियर पाठशाला के तहत यह पहल न केवल विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और उत्तरदायी नागरिक भी बनाने का माध्यम बना है। पीएम श्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बीरगांव में आयोजित पालक शिक्षक बैठक में भी अब पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को अहम माना जा रहा है। इसके तहत अपर कलेक्टर नम्रता जैन ने हरियर पाठशाला के तहत वृक्षरोपण किया | इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती सहित बड़ी संख्या में पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे |

