लापरवाही का साम्राज्य ध्वस्त – आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
सात एजेंसियों पर टूटा गाज का डंडा, रायपुर की बीआईएस लिमिटेड पर 1.55 करोड़ का जुर्माना
रायपुर। राजधानी में आबकारी विभाग ने सोमवार को ऐसी कार्रवाई की जिसने सुरक्षा और मैनपॉवर सप्लाई एजेंसियों की नींद उड़ा दी। विभाग ने अनियमितता और लापरवाही के आरोप में सात एजेंसियों पर गाज गिराते हुए भारी-भरकम जुर्माना ठोका है। इसमें सबसे बड़ी मार पड़ी रायपुर की बीआईएस लिमिटेड पर, जिस पर विभाग ने 1 करोड़ 55 लाख 65 हजार 480 रुपए का जुर्माना ठोक दिया।
इसके अलावा, दंतेवाड़ा की रक्षक सिक्योरिटी को 1 लाख, बलोदाबाजार की एस आई एस लिमिटेड को 4.5 लाख, और बालोद की कैप्टन सर्विसेज प्रा. लिमिटेड को 50,000 की सजा भुगतनी पड़ी। विभाग ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसी एजेंसियां जो सरकारी ठेके लेने के बाद जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहती हैं, अब बख्शी नहीं जाएंगी।
सूत्रों के मुताबिक, जिन एजेंसियों पर कार्रवाई हुई है, उन पर कर्मचारियों की ड्यूटी में हेराफेरी, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और भुगतान में गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप लगे थे। विभाग की इस कार्रवाई से पूरे ठेकेदार जगत में हड़कंप मच गया है।

