'यू शेप' से संवाद, सहभागिता को मिला नया आयाम
सरकारी स्कूलों में हुई शुरुआत, विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को मिल रहा बढ़ावा
भास्कर दूत रायपुर, 3 अगस्त 2025 – शिक्षा को सरल, संवादात्मक और सबके लिए समान अवसर देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रायपुर द्वारा नई पहल की गई है – "यू शेप" कार्यक्रम। जिसके तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को पारंपरिक सीधी बैठक लाइन व्यवस्था की बजाए यू शेप में बैठ कर अभ्यास कराया जा रहा है। इस तरह रायपुर की शालाओं में शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत हो रही है।
नई पहल के तहत हर विद्यार्थी शिक्षक से आमने-सामने संवाद कर सके और कक्षा में उसकी सहभागिता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस नवाचार के प्रभाव से कक्षा में संवाद और सहयोग का माहौल बन रहा है, सभी विद्यार्थियों को समान मंच और शिक्षक की सीधी पहुँच मिल रही है। साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि और ‘पीछे बैठने वालों’ की, बैक बेंचर की मानसिकता समाप्त हो रही है। यह पहल कक्षाओं में समावेशी, प्रेरक और प्रेरणादायक शिक्षण का वातावरण उत्पन्न कर रहा है।
शिक्षकों का मानना है कि इस पहल से बच्चे अब अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं । साथ ही चर्चा में भाग लेकर पढ़ाई में रूचि दिखा रहे हैं। कक्षाओं में ऐसी व्यवस्था से बच्चों को आनंद आ रहा है।

