मुख्यमंत्री ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

Aug 18, 2025 - 15:09
 0
मुख्यमंत्री ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: नक्सलवाद का खात्मा हमारा संकल्प - मुख्यमंत्री 

रायपुर, 18 अगस्त, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड के जवान दिनेश नाग के शहीद होने तथा तीन जवानों के घायल होने की सूचना मिली है।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवान को नमन करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल दे। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली पूरी तरह हताश हो चुके हैं और इसी हताशा में इस प्रकार की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला रिजर्व गार्ड  के जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद का खात्मा हमारा दृढ़ संकल्प है और इस दिशा में हम हर हाल में सफल होंगे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com