बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट , संजीत देसाई की पारी से संभला छत्तीसगढ़
पहली पारी में 252 रन, पृथ्वी शॉ की धमाकेदार बल्लेबाजी से मुकाबला संतुलन में
रायपुर / चेन्नई @ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 की शुरुआत छत्तीसगढ़ टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरी रही। चेन्नई में खेले जा रहे पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
संजीत देसाई की शानदार पारी
छत्तीसगढ़ की ओर से संजीत देसाई ने 93 रन की उम्दा पारी खेली। उनके साथ अवनीश सिंह धालीवाल (52 रन) और शुभम अग्रवाल (41 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूरी टीम 89.3 ओवरों में 252 रन पर सिमट गई। महाराष्ट्र की ओर से विक्की ओस्तवाल और हितेश वलूंज ने 3-3 विकेट झटके। दोनों गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर छत्तीसगढ़ की लय तोड़ी और बड़े स्कोर से रोका।
महाराष्ट्र की पारी
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक महाराष्ट्र ने भी अपनी पारी शुरू कर दी थी और 111 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, पृथ्वी शॉ 77 रन बनाकर नाबाद हैं और उनकी बल्लेबाजी से मैच अभी भी संतुलन में है।
दूसरे दिन का समीकरण
महाराष्ट्र की टीम दबाव में है क्योंकि शुरुआती झटके लग चुके हैं और अभी वे छत्तीसगढ़ से 141 रन पीछे हैं। पृथ्वी शॉ की लंबी पारी महाराष्ट्र के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। छत्तीसगढ़ की रणनीति होगी कि वे शॉ को जल्द आउट कर विपक्ष पर पूरी तरह दबाव बना दें।

