प्रधानमंत्री से मुलाक़ात में मुख्यमंत्री साय ने खोला विकास का खाका
नवा रायपुर से नक्सल क्षेत्र तक… 6.65 लाख करोड़ निवेश और अमृत रजत महोत्सव का न्यौता
नई दिल्ली। संसद भवन की गरिमामयी गलियों में शुक्रवार का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर राज्य के विकास, नई परियोजनाओं और जनकल्याण योजनाओं की पूरी झलक प्रस्तुत की। यह मुलाक़ात केवल एक औपचारिक भेंट नहीं थी, बल्कि छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की नींव पर खुली चर्चा थी।
अमृत रजत महोत्सव का निमंत्रण
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को 1 नवंबर 2025 को रायपुर में होने वाले अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया। यह आयोजन राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ को एक ऐतिहासिक पहचान देगा। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति इस पर्व को और भी भव्य बना देगी।
नक्सल क्षेत्र से नवा रायपुर तक - विकास की गूंज
मुलाक़ात में साय ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और विश्वास बहाली योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
- बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं।
- शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और डिजिटल सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही हैं।
- साथ ही, नवा रायपुर को एक आधुनिक, स्मार्ट और तेज़ी से विकसित राजधानी क्षेत्र बनाने के लिए SCRDA का गठन और विशेष योजनाएं शुरू की गई हैं।
निवेश और नवाचार की सुनहरी लहर
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नवंबर 2024 से जुलाई 2025 तक 84 कंपनियों ने 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए।
- नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट की नींव रखी गई।
- एआई डेटा सेंटर, टेक्सटाइल, फार्मा और आईटी सेक्टर में तेज़ी से प्रगति हो रही है।
- 1000 से अधिक रोज़गार देने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
2047 का अंजोर विज़न
मुख्यमंत्री ने ‘अंजोर विज़न @2047’ का खाका प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह रोडमैप समावेशी, सतत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा तय करेगा। जन विश्वास विधेयक 2025 के ज़रिए प्रशासनिक पारदर्शिता को नई धार दी जा रही है।

