डैफोडिल इंग्लिश स्कूल रायपुर सेमीफाइनल में पहुँचा
छत्तीसगढ़ की इकलौती टीम ने बनाया स्थान, 36 टीमों में दिखाई शानदार मजबूती
रायपुर@ ओडिशा सीबीएसई क्लस्टर-II फुटबॉल टूर्नामेंट के अंडर-19 वर्ग में छत्तीसगढ़ की डैफोडिल इंग्लिश स्कूल रायपुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस श्रेणी में कुल 36 टीमें उतरी थीं, जिनमें से अब तक छत्तीसगढ़ से सिर्फ डैफोडिल ही अंतिम-4 में पहुँची है। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत दूसरे मैच में कृष्णा पब्लिक स्कूल, डूंडा को 1-0 से हराकर की, जिसमें साक्षम नियोगी ने 55वें मिनट में विजयी गोल दागा। इसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के खिलाफ कड़ा मुकाबला बिना गोल के ड्रॉ रहा, लेकिन पेनाल्टी शूटआउट में डैफोडिल ने 4-3 से जीत दर्ज की।
क्वार्टर फाइनल में दिव्या आर्य विद्या मंदिर, बिष्णुपुर (प. बंगाल) के खिलाफ मैच 1-1 की बराबरी पर रुका। गीतेशु गेडाम ने गोल किया। पेनाल्टी शूटआउट में टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-2 से जीत हासिल की।

