डिहाइड्रेशन से बचाव, हर दूसरे घंटे बजती है घंटी, बच्चे पीते हैं  एक साथ पानी 

Aug 1, 2025 - 16:10
 0
डिहाइड्रेशन से बचाव,  हर दूसरे घंटे बजती है घंटी, बच्चे पीते हैं  एक साथ पानी 
डिहाइड्रेशन से बचाव,  हर दूसरे घंटे बजती है घंटी, बच्चे पीते हैं  एक साथ पानी 
डिहाइड्रेशन से बचाव,  हर दूसरे घंटे बजती है घंटी, बच्चे पीते हैं  एक साथ पानी 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

ऑपरेशन घंटी के अनूठे  प्रयोग से सुधारा जा रहा बच्चों का स्वास्थ्य 

रायपुर, 1 अगस्त 2025, एक छोटी सी लेकिन अनूठी पहल से किस तरह से बच्चों के स्वास्थ्य में कमाल का सुधार आ रहा है । इसका उदाहरण रायपुर जिले के स्कूलों में देखने को मिल रहा हैं। यहां नियमित समय अंतराल में घंटी बजती है और सारे विद्यार्थी एक साथ पानी पीते हैं। बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने (पानी की कमीं ) और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए हाइड्रेशन स्तर में सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनूठा प्रयोग शुरू किया गया है। ऑपरेशन घंटी इस पहल से बच्चों में नियमित अंतराल पर पानी पीने की आदत बन रही है, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर बनेगा।  

 स्कूलों में अनूठे नवाचार के क्रम में आपरेशन घंटी भी शामिल है। इसमें हर दो घंटे में घंटी बजती है और सारे छात्र-छात्रा एक साथ पानी पीते हैं।  यह छोटी सी पहल बच्चों को डिहाइड्रेशन से मुक्त कर रही है। बच्चे इससे पानी की जरूरत के संबंध में अधिक गंभीर होंगे और समझ पाएंगे कि यह कितना जरूरी है कि हम जिस तरह से समय पर खाना खाते हैं उसी तरह पानी पीने का भी एक समय तय करें।
रायपुर जिला प्रशासन की इस पहल ने यह साबित किया है कि बड़े बदलाव छोटे छोटे परिवर्तन कर किये जा सकते हैं। बच्चों में छोटी छोटी अच्छी आदतें लाकर उन्हें हमेशा के लिए आरोग्य के संबंध में ट्रेनिंग दी जा सकती है।  शिक्षक भी इससे काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि जब घंटी बजती है तो उत्साह का माहौल होता है और सारे बच्चे एक साथ पानी पीते हैं। यह उनके लिए खेल की तरह है जिसमें वे मनोरंजन भी महसूस करते हैं और धीरे-धीरे यह उनके भीतर की धारणा को पुष्ट करते जा रहा है कि पानी काफी उपयोगी है।

डायरिया से बचाव का तरीका -  उल्लेखनीय है कि डायरिया जैसी बहुत सी बीमारियों को ठीक करने के लिए पानी की प्रमुख भूमिका होती है। डाइजेशन के लिए भी पानी की भूमिका होती है ताकि जरूरी पौष्टिक पदार्थ शरीर पर फैलें। यह स्वास्थ्य संबंधी अध्ययनों में पाया गया है कि पानी की कमी से तेजी से शारीरिक मानसिक विकास प्रभावित होता है। विशेषकर बढ़ती उम्र में जब नये ऊतकों के निर्माण की जरूरत होती है और इसके लिए बड़े पैमाने पर पानी की जरूरत होती है तो इसके लिए पानी बेहद प्रभावी होता है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com