छत्तीसगढ़ : एंबुलेंस न मिलने पर मरीज को टोकरी में बैठाकर 25 KM दूर अस्पताल ले गए परिजन.

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग मरीज को एंबुलेंस न मिलने की स्थिति में परिजनों ने अनोखे जुगाड़ का सहारा लेकर 25 किलोमीटर दूर अस्पताल तक पहुंचाया।

Sep 15, 2025 - 16:00
Sep 15, 2025 - 16:06
 0
छत्तीसगढ़ : एंबुलेंस न मिलने पर मरीज को टोकरी में बैठाकर 25 KM दूर अस्पताल ले गए परिजन.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग मरीज को एंबुलेंस न मिलने की स्थिति में परिजनों ने अनोखे जुगाड़ का सहारा लेकर 25 किलोमीटर दूर अस्पताल तक पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई, लेकिन गांव में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। मजबूर होकर परिजनों ने मरीज को टोकरी में बैठाया और एक मजबूत लकड़ी से उसे डोली की तरह कंधों पर उठा लिया। इस तरह वे करीब 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आगे का सफर किसी और माध्यम से पूरा किया गया।

इस घटना का वीडियो राहगीरों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण किस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर बीमार को अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं।