ग्रीन पालना अभियान: नए जीवन के साथ हरियाली की शुरुआत

Jul 30, 2025 - 19:50
 0
ग्रीन पालना अभियान: नए जीवन के साथ हरियाली की शुरुआत
ग्रीन पालना अभियान: नए जीवन के साथ हरियाली की शुरुआत
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

नए बच्चे के जन्म पर महिलाओं को दिए जा रहे 5 फलदार पौधे

रायपुर , 30 जुलाई 2025 पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया है—"ग्रीन पालना अभियान"। इस अभिनव पहल के अंतर्गत अब सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को पांच फलदार पौधे—आम, अमरूद, कटहल, पपीता और मुनगा—सौगात स्वरूप भेंट किए जा रहे हैं।

इस पहल के तहत स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र गुढियारी तथा अभनपुर में प्रसूता माताओं को पौधों से भरा बैग तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान के तहत अभी तक 1125 महिलाओं को 5 हजार 625 पौधे दिए गए हैं।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com