एड्स जागरूकता,राज्य को एचआईवी पाजिटिव फ्री बनाने एड्स जागरूपता वाहन रवाना

Aug 12, 2025 - 16:36
 0
एड्स जागरूकता,राज्य को एचआईवी पाजिटिव फ्री बनाने एड्स जागरूपता वाहन रवाना
एड्स जागरूकता,राज्य को एचआईवी पाजिटिव फ्री बनाने एड्स जागरूपता वाहन रवाना
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

5 हजार ग्राम पंचायतों में आयोजित होगा एड्स संवेदीकरण कार्यक्रम

रायपुर, 12 अगस्त, 2025, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मौके पर राज्य को एचआईवी पाजिटिव फ्री बनाने  जनजागरूकता की पहल होगी। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य मे एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अपने निवास कार्यालय से 2 एचआईवी एड्स जागरूपता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता अभियान के दौरान राज्य से 19 ऐसे जिले जहां एचआईवी के प्रति कम जागरूकता है वहां हर जिले में दो-दो जागरुकता वाहन को रवाना किया गया है। 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि एचआईवी के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए सभी जिलों में कला जत्था दलों द्वारा भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे प्रदेश के निजी एवं शासकीय कालेजों में भी इस अभियान को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य को एचआईवी पाजिटिव फ्री बनाने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर को राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में एचआईवी संक्रमितों से भेदभाव न करने हेतु शपथ लेने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 5 हजार ग्राम पंचायतों में काउंसिलिंग के द्वारा परामर्शदाताओं द्वारा संवेदीकरण का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है और इसके साथ ही 70 इंटीग्रेटेड हैल्थ कैम्प के माध्यम से भी लोगों को जरूरी जांच सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही प्रदेश के ऐसे जिले जहां एड्स जागरूकता का अभाव है उन जिलों के सभी हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी एचआईवी को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए 8 एआरटी केंद्र और 15 लिंक एआरटी केंद्र खोले गए हैं।  ताकि लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सके। वर्तमान में लगभग 20 हजार लोगों को निःशुल्क एआरटी दवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com