उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ कैबिनेट के अहम फैसलों की दी जानकारी

Jul 30, 2025 - 15:31
 0
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रेत कारोबार से लेकर क्रिकेट अकादमी तक, राज्य में विकास के नए आयाम

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार  को मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्य हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन फैसलों का सीधा असर खनिज क्षेत्र की पारदर्शिता, रेत के अवैध कारोबार पर नियंत्रण, ग्रामीण कृषि भूमि के मूल्य निर्धारण और खेल प्रतिभाओं के विकास पर पड़ेगा।

 खनिज निधि का न्यूनतम 70% जनहित में खर्च

अरुण साव ने बताया कि भारत सरकार के खान मंत्रालय की खनिज कल्याण योजना के संशोधित गाइडलाइन के अनुसार छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियमों में आवश्यक संशोधन किए गए हैं। अब न्यूनतम 70 प्रतिशत राशि पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन, स्वच्छता, आवास, पशुपालन, कौशल विकास और रोजगार जैसे उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर खर्च होगी।

रेत उत्खनन में पारदर्शिता और कड़ा नियंत्रण

साधारण रेत के उत्खनन एवं व्यवसाय के लिए नवीन नियम – छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2025 लागू किया गया है। इस नियम के तहत अब रेत खदान आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से होगा। इससे अवैध उत्खनन पर कड़ी रोक लगेगी और आम जनता को उचित दाम पर रेत उपलब्ध होगी। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा एवं सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण में बदलाव

ग्रामीण कृषि भूमि की मूल्य निर्धारण प्रक्रिया में सुधार करते हुए अब 500 वर्गमीटर तक के भू-खंड की दर खत्म कर सम्पूर्ण रकबे की गणना हेक्टेयर दर से की जाएगी। इसके साथ ही शहरी सीमा से लगे ग्रामों और निवेश क्षेत्रों की भूमि के लिए वर्गमीटर दरों का निर्धारण होगा। इससे भूमि के मूल्यांकन में पारदर्शिता बढ़ेगी और अनियमितताओं को रोका जा सकेगा।

 नवा रायपुर में क्रिकेट अकादमी की स्थापना

राज्य के युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए नवा रायपुर के ग्राम परसदा, सेक्टर-3 में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को 7.96 एकड़ भूमि दी गई है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी स्थापित की जाएगी। इससे राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और छत्तीसगढ़ क्रिकेट में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाएगा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com