अवैध प्लाटिंग पर निगम की बड़ी कार्रवाई, जायका मोटर्स ने समय पर टैक्स भरकर कमाया भरोसा

Jul 30, 2025 - 19:56
 0
अवैध प्लाटिंग पर निगम की बड़ी कार्रवाई, जायका मोटर्स ने समय पर टैक्स भरकर कमाया भरोसा
अवैध प्लाटिंग पर निगम की बड़ी कार्रवाई, जायका मोटर्स ने समय पर टैक्स भरकर कमाया भरोसा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

जोन 1 में अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी से की गई तोड़फोड़
जोन 5 में जायका मोटर्स को टैक्स में मिली 58 हजार की छूट

रायपुर@ राजधानी में नगर निगम की दो बड़ी कार्रवाइयों ने एक तरफ जहां अवैध प्लाटिंग करने वालों को चेतावनी दी है, वहीं टैक्स समय पर चुकाने वालों को राहत भी दी है। एक ओर जोन 1 में विंध्यनगर क्षेत्र में हो रही 3 एकड़ जमीन की अवैध प्लाटिंग पर निगम ने जेसीबी चलाकर नींव तोड़ दी, वहीं दूसरी ओर जोन 5 में स्थित जायका मोटर्स ने समय पर संपत्ति कर और यूजर चार्ज जमा कर 58 हजार से अधिक की छूट हासिल की।

विंध्यनगर में अवैध प्लाटिंग पर निगम की सख्ती

निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 1 की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी के नेतृत्व में अनुग्रह सोसायटी के पीछे विंध्यनगर क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के लिए जेसीबी मशीन से निर्माणाधीन अवैध नींव को तोड़ दिया गया। करीब 3 एकड़ की निजी भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। अब निगम क्षेत्र के असली भूमि स्वामी की जानकारी तहसील कार्यालय से लेकर संबंधित दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहा है। इस कार्रवाई में कार्यपालन अभियंता डी.के. पैकरा, सहायक अभियंता शरद देशमुख, उपअभियंता गोपाल प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जायका मोटर्स ने समय पर टैक्स भरकर पाई छूट

दूसरी ओर, जोन 5 क्षेत्र स्थित जायका मोटर्स ने निगम की टैक्स वसूली मुहिम में सहयोग करते हुए उदाहरण पेश किया। राजस्व विभाग द्वारा 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए 12,10,474 रुपए की डिमांड बिल जारी की गई थी, जिसके जवाब में जायका मोटर्स ने तुरंत 11,52,314 रुपए का चेक जारी कर टैक्स का पूर्ण भुगतान कर दिया। समय पर भुगतान के कारण 58,160 रुपए की छूट भी कंपनी को मिली

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com