अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Jul 30, 2025 - 13:27
 0
अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

 एनआरआई छत्तीसगढ़ियों से राज्य के विकास में भागीदारी का आह्वान

 छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 को करेंगे साझा, एनआरआई शिखर सम्मेलन में आमंत्रण, युवाओं और निवेशकों से सीधा संवाद

 
रायपुर @ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज कैबिनेट बैठक के बाद 7 दिवसीय अमेरिका दौरे पर रवाना हो रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य है प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को राज्य के विकास से जोड़ना, विदेशी निवेश को बढ़ावा देना और एनआरआई समुदाय को मातृभूमि से भावनात्मक रूप से जोड़े रखना। 
अमेरिका दौरे के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी वहां रहने वाले छत्तीसगढ़िया प्रवासियों से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे। वे खासतौर पर इस वर्ष होने वाले छत्तीसगढ़ के पहले “एनआरआई शिखर सम्मेलन” में शामिल होने का निमंत्रण भी देंगे। साथ ही वे ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’ की जानकारी साझा करेंगे, जो राज्य को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने की दिशा में तैयार किया गया महत्वाकांक्षी रोडमैप है।
इस दौरे में ओपी चौधरी अमेरिका में पढ़ाई कर रहे छत्तीसगढ़ी छात्रों से भी मिलेंगे। वे छात्रों के लिए मजबूत सपोर्ट सिस्टम और स्टार्टअप में उनकी भूमिका को लेकर बातचीत करेंगे। इसके अलावा प्रवासी उद्यमियों और निवेशकों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और संयुक्त उद्यम (Joint Venture) की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी, ताकि छत्तीसगढ़ में रोजगार, नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com