अफरा-तफरी : रायपुर फ्लाइट डायवर्ट, यात्रियों में खलबली

Aug 27, 2025 - 12:42
 0
अफरा-तफरी : रायपुर फ्लाइट डायवर्ट, यात्रियों में खलबली
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर। रायपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2793 को सुबह अचानक भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। विमान की सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी, लेकिन जैसे ही विमान रनवे पर उतरने की स्थिति में था, अचानक उसे फिर ऊपर ले जाया गया। इससे यात्रियों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यात्रियों ने एयर इंडिया प्रबंधन पर जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर हंगामा किया। कुछ यात्रियों ने तकनीकी खराबी की आशंका जताई, लेकिन एयर इंडिया ने इसकी पुष्टि नहीं की। बाद में एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि रायपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से विमान को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और भुवनेश्वर से रायपुर के लिए उड़ान भरने की जानकारी यात्रियों को दे दी गई है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com