स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन 

Aug 23, 2025 - 18:14
 0
स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन 
स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

एनएचएम कर्मी ध्यान आकर्षित करने अलग-अलग तरीके से कर रहे विरोध प्रदर्शन

रायपुर 23 अगस्त 2025. राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में 16 हजार से अधिक एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। 18 अगस्त से यह सभी हड़ताल पर हैं और प्रतिदिन अनूठे अंदाज में अपनी मांगे राज्य सरकार से मनवाने का प्रयास कर रहे हैं। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने अपने खून से प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मांगे पूरी करने की गुहार लगाई । वहीं एनएचएम की महिला कर्मचारियों ने तीज से पहले हाथों में मेहंदी लगाकर सरकार से मांगे पूरी करने कहा है। दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र को भी प्रस्ताव भेजा गया है।
वहीं कुछ ने तो ट्रेंडिंग गीतों पर नाच-गाकर अपनी मांगों पर समर्थन जताया। इस दौरान हवन यज्ञ, बाइक रैली, तिरंगा यात्रा , गीत और संगीत महफिल के जरिए विरोध जताया।  एनएचएम कर्मचारियों ने कहा कि सरकार का ध्यान अपनी मांगों को लेकर आकृष्ट करने के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। नियमितीकरण, ग्रेड-पे, सविलियन, मेडिकल अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति, स्थानांतरण नीति निर्धारण सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों को हड़ताल नहीं करनी चाहिए, उनकी मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र को भी प्रस्ताव भेजा गया है। दूसरी तरफ कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि केंद्र को किसी तरह का प्रस्ताव भेजने की बात समझ नहीं आती क्योंकि यह पूरा मामला राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र का है । हमारी हड़ताल तब तक चलेगी जब तक राज्य सरकार हमारी मांगे मान नहीं लेती।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com