सांस्कृतिक आयोजन : शास्त्रीय संगीत और लोक कलाओं का संगम होगा चक्रधर समारोह
27 अगस्त से 5 सिंतबर तक ख्यातिलब्ध कलाकार बिखेरेंगे सांस्कृतिक जलवा
रायपुर, 25 अगस्त, देश विदेश में प्रतिष्ठित रायगढ़ के चक्रधर समारोह के 40वें संस्करण का शुभारंभ 27 अगस्त से होने जा रहा है। 10 दिवसीय समारोह में देश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे। कला के विविध रूपों के साधक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से इस समारोह को अविस्मरणीय बनाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कुमार विश्वास की काव्य प्रस्तुति होगी, वहीं समापन समारोह में प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस वर्ष समारोह में शास्त्रीय गायन और वादन के साथ-साथ विभिन्न शास्त्रीय नृत्य शैलियों एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। समारोह में कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम जैसे शास्त्रीय नृत्य शैलियों की प्रस्तुतियां देश के विख्यात कलाकारों द्वारा दी जाएंगी। समारोह का आयोजन आगामी 27 अगस्त से 5 सितंबर तक किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समापन समारोह में शिरकत करेंगे। यह भव्य सांस्कृतिक आयोजन प्रतिदिन सायं 7 बजे से रामलीला मैदान रायगढ़ में होगा। शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों में गायन और वादन का अनूठा संगम होगा। वहीं छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं पंथी नृत्य, लोकगीत और लोकरंग की प्रस्तुतियां सांस्कृतिक समृद्धि का सशक्त परिचय देंगी।
1 से 3 सितंबर तक कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता - चक्रधर समारोह के अंतर्गत 1 से 3 सितंबर तक मोतीमहल परिसर, रायगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

