संपूर्णता अभियान, दूरस्थ क्षेत्रों और पिछड़ी जनजातियों को विकास की जरूरत – मुख्यमंत्री

Aug 4, 2025 - 12:37
 0
संपूर्णता अभियान, दूरस्थ क्षेत्रों और पिछड़ी जनजातियों को विकास की जरूरत – मुख्यमंत्री
संपूर्णता अभियान, दूरस्थ क्षेत्रों और पिछड़ी जनजातियों को विकास की जरूरत – मुख्यमंत्री
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत
बस्तर और कोंडागांव समेत 6 विकासखंडों स्वर्ण पदक
भास्कर दूत रायपुर 3 अगस्त , संपूर्णता अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों और विकास खंडों को पुरस्कृत किया गया। नवीन विश्राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में जुलाई-2024 से सितम्बर-2024 तक राज्य के आकांक्षी जिलों और आकांक्षी विकास खंडों में तीन महीनों तक संचालित संपूर्णता अभियान में निर्धारित संकेतकों को संतृप्त करने और लक्ष्यों को हासिल करने वाले जिलों और विकास खंडों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कार प्रदान किए।
 संपूर्णता अभियान के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों बस्तर और कोंडागांव तथा आकांक्षी विकासखंडों शंकरगढ़, मैनपुर, माकड़ी, कोयलीबेड़ा, ओरछा और प्रतापपुर को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू और गुरु खुशवंत साहेब भी इस दौरान शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वालों और विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत है। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री  जनमन योजना प्रारंभ की है। इस योजना से सुदूर वनांचलों में आवास, पेयजल, बिजली, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसे कार्यक्रमों से जिसमें छत्तीसगढ़ के भी 6661 गांव शामिल हैं ।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि देश में वर्ष 2018 से आकांक्षी जिलों में काम शुरू हुआ है। विकास की दौड़ में पिछड़े जिलों और विकास खंडों को आगे लाने का काम इसमें हो रहा है। इसके अंतर्गत शामिल गांवों में अलग-अलग सेक्टर में काम कर मानव सूचकांकों को सुधारा जा रहा है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आकांक्षी जिलों और विकास खंडों में भौतिक प्रगति से अलग मानव सूचकांकों को बेहतर करने के लिए काम किए जा रहे हैं।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अंकित आनंद ने अभियान के दौरान के कार्यों तथा उपलब्धियों की जानकारी दी। कुछ जिलों और विकास खंडों को रजत एवं कांस्य पदक भी प्रदान किए गए।
6 सूचकांकों में अच्छा काम - जिला कार्यक्रम के 49 संकेतकों में से 6 और आकांक्षी विकास खंडों के 40 संकेतकों में से 6 संकेतकों को चिन्हित कर इन्हें संतृप्त करने अभियान चलाया था। इनमें एएनसी पंजीकरण, पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चे, बिजली वाले स्कूल, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूल, मधुमेह जांच, उच्च रक्तचाप जांच, स्वयं सहायता समूह जैसे संकेतक शामिल थे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com