संगठन सृजन कार्यक्रम, बिरगांव ब्लॉक में मंडल अध्यक्ष नियुक्ति के लिए हुई बैठक
भास्कर दूत रायपुर 31 जुलाई, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत बिरगांव ब्लॉक में संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। रायपुर ग्रामीण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और छाया विधायक पंकज शर्मा की उपस्थित में बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता पीसीसी से नियुक्त बिरगांव ब्लाक कांग्रेस प्रभारी राजेन्द्र बंजारे ने की। उपस्थित कांगेस जनो को संबोधित करते हुए पंकज शर्मा ने संगठन को मजबूत करने और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर अपने उद्बोधन में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।
बैठक में शर्मा ने संयुक्त रूप से संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत मंडल स्तर पर नेतृत्व को सुदृढ़ करने और समर्पित कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पर जोर दिया। मंडल अध्यक्षों का चयन संगठन की जमीनी स्तर पर पहुंच को बढ़ाने और आगामी चुनावों की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, टोले-टोले तक पहुंचकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
बिरगांव ब्लॉक प्रभारी बंजारे ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन सृजन कार्यक्रम के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम उदयपुर शिविर में मिले दिशा निर्देशों को बताते हुए कहा कि प्रत्येक मंडल में 50 प्रतिशत सगठन पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाती, अन्य पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक, एवम महिला जो 50 वर्ष से कम उम्र के हो सक्रिय सदस्यों के गठन समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आह्वान किया।

