शराब घोटाले मामले में कांग्रेस दफ्तर पहुंची ईडी टीम
ईडी अफसरों ने प्रदेश महामंत्री गैंदू को सौंपा चालान
रायपुर 8 सितंबर, छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। सोमवार को ईडी की एक टीम ने रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदु से मुलाकात की। साथ ही सुकमा कांग्रेस भवन मामले की चालान कॉपी सौंपी।
बताया जा रहा है करीब 3 महीने पहले ईडी ने सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर दबिश दी थी।उपरोक्त मामले को लेकर सोमवार को चालान कॉपी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को सौंपी गई। चालान कॉपी पेश करने के लगभग 15 मिनट बाद ही अधिकारी वापस लौट गए। बताते चलें कि जून के महीने में ईडी टीम ने शराब घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए सुकमा कांग्रेस कार्यालय में रेड मारी थी। इसके बाद कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा और रायपुर में उनकी संपत्ति को अटैच किया था।

