‘वॉटर फॉर ऑल’ अभियान शुरू – अब हर होटल और ढाबे में मिलेगा निःशुल्क शुद्ध पेयजल

Aug 1, 2025 - 17:33
 0
‘वॉटर फॉर ऑल’ अभियान शुरू – अब हर होटल और ढाबे में मिलेगा निःशुल्क शुद्ध पेयजल
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

शासन के निर्देश पर नगर निगम की टीमों ने शहरभर में लगाए जनजागरूकता स्टीकर
बोतलबंद पानी ग्राहक की मांग पर ही परोसा जाएगा, नहीं तो मिलेगा निःशुल्क सामान्य जल

रायपुर @ राजधानी  में अब होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा या कोई भी खाद्य प्रतिष्ठान जाएं – आपको निःशुल्क शुद्ध पेयजल मिलेगा।  नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर  निगम ने "वॉटर फॉर ऑल – निःशुल्क शुद्ध पेयजल हर नागरिक का अधिकार" अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शहर का हर नागरिक बिना किसी शुल्क के पीने योग्य स्वच्छ पानी पा सके।
अभियान के तहत  नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों में नगर निवेश विभाग की टीमों और उडनदस्ता द्वारा शहर के विभिन्न होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स और कैफे में जनजागरूकता स्टीकर लगाए जा रहे हैं। इन स्टीकरों में यह स्पष्ट किया गया है कि ग्राहकों को गैर-बोतलबंद शुद्ध पानी बिना शुल्क के उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

बोतलबंद पानी केवल मांग पर

नगर निगम ने यह स्पष्ट किया है कि बोतलबंद पानी केवल तभी परोसा जाए जब ग्राहक स्वयं इसकी मांग करें। किसी भी ग्राहक को शुद्ध पेयजल के लिए पैसे चुकाने को बाध्य नहीं किया जा सकता। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 सीधे करे शिकायत

यदि किसी प्रतिष्ठान में निःशुल्क जल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है या ग्राहकों को जबरन बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर किया जा रहा है, तो शहरवासी रायपुर जिला कॉल सेंटर के नंबर 9977222564 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

शहरभर में स्टीकर चस्पा

नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निवेश उडनदस्ता और सभी जोन की नगर निवेश टीमों ने एक साथ शहर में जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की है। विभिन्न प्रतिष्ठानों के बाहर इन स्टीकरों को चिपकाया जा रहा है ताकि ग्राहक जागरूक हो सकें और अपना अधिकार समझ सकें। इस अभियान का उद्देश्य न केवल नागरिकों को राहत देना है, बल्कि शहर में समानता और स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देना भी है। यह पहल उस वर्ग के लिए भी लाभकारी है, जो बोतलबंद पानी का खर्च वहन नहीं कर सकते।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com