रक्त दान से लाभांवित होंगे थैलेसीमिया पीड़ित और  पुलिसकर्मी 

Jul 28, 2025 - 21:04
 0
रक्त दान से लाभांवित होंगे थैलेसीमिया पीड़ित और  पुलिसकर्मी 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

भास्कर दूत रायपुर, 27 जुलाई, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। थैलेसीमिया पीड़ितों और पुलिसकर्मियों के हितार्थ आयोजित शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। 
शिविर में मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर लाल उमेद सिंह उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान श्री सिंह की उत्साहवर्धक उपस्थिति ने उपस्थित लोगों का रक्तदान के लिए प्रेरित किया।  शिविर का शुभारंभ प्रथम रक्तदाता, सचिव डॉ. राकेश पांडे ने किया और समापन अध्यक्ष, रोटेरियन उत्तम कुमार गर्ग के रक्तदान से हुआ। 

इस रक्त दान शिविर से थैलेसीमिया पीड़ित और  पुलिसकर्मी लाभांवित होंगे । इनके लिए शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।  प्रोजेक्ट चेयरमैन रिटायर्ड डी एस पी जयंत थोरात ने इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी रक्तदाताओं, समर्थकों और चिकित्सा कर्मचारियों का हार्दिक धन्यवाद दिया । शिविर में रवीन्द्र अग्रवाल , स्वरूप चंद जैन , शेखर अमीन ,  समीर  गिरीश वोरा , भरत डागा , एन सी मोरियानी , जयंत अग्रवाल , सौरव शर्मा , विनय अग्रवाल सक्रिय रहे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com