मुद्दों की दरिद्रता से जूझ रही कांग्रेस के पास अब कहने को कुछ नहीं बचा" — दाऊ अनुराग अग्रवाल

Aug 6, 2025 - 18:10
 0
मुद्दों की दरिद्रता से जूझ रही कांग्रेस के पास अब कहने को कुछ नहीं बचा" — दाऊ अनुराग अग्रवाल
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

भूपेश बघेल के शासनकाल में हुईं बहनों से दरिंदगी, रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व भी नहीं बचे

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के मीडिया सहप्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस आज पूरी तरह से मुद्दों की दरिद्रता से जूझ रही है, उनके पास अब कहने-सुनने को कुछ नहीं बचा। केवल भ्रम फैलाना और जनता को गुमराह करना ही उनकी राजनीति बन गई है।” दाऊ अनुराग ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल में रक्षाबंधन और शिक्षक दिवस जैसे पवित्र अवसरों पर भी महिलाओं से दुराचार की घटनाएं सामने आईं, जो शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता और नाकामी को दर्शाता है।
उन्होंने भूपेश बघेल के स्वयं के विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि “एक नहीं, तीन-तीन हत्याकांड ऐसे थे जो लंबे समय तक अनसुलझे रहे, लेकिन कांग्रेस केवल दिखावे की राजनीति में उलझी रही।” दाऊ अनुराग ने कटाक्ष करते हुए कहा कि "कांग्रेस नेता तब कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं जब किसी बड़े नेता के घर चोरी होती है, लेकिन आम जनता की बहनों के साथ जब दरिंदगी होती है, तब चुप्पी साध ली जाती है।" उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास, सुशासन और पारदर्शिता के मार्ग पर आगे बढ़ रही है। जनता अब समझ चुकी है कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति में कोई सच्चाई नहीं है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com