मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन

Aug 15, 2025 - 21:59
 0
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 15 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  ने कहा कि श्री ठाकरे का संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि श्री ठाकरे ने अनुशासन और सेवा-भाव को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया। उनका नेतृत्व न केवल राजनीतिक जीवन में, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी अनुकरणीय रहा। वे संगठन, समर्पण और स्वच्छ छवि के प्रतीक थे, जिन्होंने जनसेवा को ही अपने जीवन का ध्येय बनाया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि  हम सभी को श्री ठाकरे के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा और जनकल्याण को अपने जीवन का संकल्प बनाना चाहिए।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com