महापौर और आयुक्त के निर्देश पर जोन 1, 4, 6, 7 में सफाई कार्य की ससेमीक्षा बैठक, अपर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
रायपुर @ निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पांडेय ने महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री चंद्राकर और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 1, 4, 6, 7 में सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जोन कमिश्नर, स्वच्छता अधिकारी, सफाई सुपरवाइजर और रामकी कम्पनी के प्रतिनिधि शामिल हुए।
- हर घर से शत-प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश
- वार्डवार सफाई ठेका कामगारों की उपस्थिति की नियमित जांच होगी
- रामकी कंपनी को सफाई की मॉनिटरिंग सख्ती से करने के आदेश
- सड़कों पर कचरा दिखने पर जिम्मेदारी तय होगी
अपर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि रायपुर गार्बेज फ्री सिटी में छत्तीसगढ़ का पहला 7 स्टार शहर है, इसलिए कहीं भी "मुक्कड़" यानी कचरे का ढेर नजर नहीं आना चाहिए।
रामकी कंपनी को चेतावनी दी गई है कि यदि सभी घरों से नियमित डोर टू डोर कचरा नहीं उठाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी। सफाई व्यवस्था को लेकर जोन 2, 3, 5 में पहले ही समीक्षा बैठक हो चुकी है।

