महादेव घाट ब्रिज से नदी में गिरी हाइवा
शराब के नशे में ड्राइवर ने खोया नियंत्रण – बाल-बाल बची जान
रायपुर @ राजधानी के महादेव घाट इलाके में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ब्रिज पार करते समय अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब्रिज की रेलिंग टूट गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे की हालत में था और संतुलन खो बैठा।
हादसे के बाद अफरा-तफरी
हाइवा के नदी में गिरते ही स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस व गोताखोरों को सूचना दी। चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसे हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। एहतियात के तौर पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू और जांच
नगर निगम और पुलिस की टीम क्रेन व गोताखोरों की मदद से हाइवा को नदी से बाहर निकालने में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और नशे की हालत को हादसे की वजह माना जा रहा है। ड्राइवर ने अमलेश्वर थाने में स्वीकार किया कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।

