भाजपा का कांग्रेस पर तीखा वार – “वोट चोरी का नया ड्रामा, झूठ की पुरानी स्क्रिप्ट”

Aug 14, 2025 - 14:21
 0
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

अमित चिमनानी बोले – “जनता ने नकारा, कोर्ट ने खारिज किया… अब वोटरों पर ठीकरा फोड़ रही है कांग्रेस”

रायपुर। कांग्रेस के आज से शुरू हो रहे आंदोलन से पहले ही राजनीति का पारा चढ़ गया है। भाजपा ने इस आंदोलन को “लोकतंत्र के खिलाफ साजिश” बताते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस चुनावी हार से हताश होकर अब जनता और लोकतंत्र दोनों को बदनाम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि वोट चोरी का आरोप कांग्रेस का नया ड्रामा है, जबकि झूठ फैलाना इसका पुराना शौक रहा है।
अमित चिमनानी ने प्रेस ब्रीफ में कहा कि कांग्रेस पहले ईवीएम को बदनाम करती रही। चालीस बार अदालतों ने ईवीएम को सही ठहराया, लेकिन अब नया आरोप “वोट चोरी” का लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना बेहद शर्मनाक है। चिमनानी ने कटाक्ष करते हुए कहा – “लोकतंत्र की हत्या करना, बूथ कैप्चरिंग करना कांग्रेस की पुरानी पहचान है। 1975 में इंदिरा गांधी के चुनाव को गलत ठहराने के बाद आपातकाल लगाना कांग्रेस का असली चेहरा दिखाता है।”

राहुल गांधी पर सीधा हमला 

भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी को “झूठ का कारखाना” बताते हुए उनके कई बयानों का जिक्र किया,गलत आंकड़ों पर माफी (2017) – महंगाई के आंकड़े गलत ट्वीट करने पर सार्वजनिक माफी। ‘चौकीदार चोर है’ विवाद (2019) – सुप्रीम कोर्ट से गलत संदर्भ जोड़ने पर बिना शर्त माफी। ओबीसी समाज पर टिप्पणी (2019) – “सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?” बयान पर मानहानि केस, दो साल की सजा और सांसद पद गंवाना। चीन पर गलत दावा (2022) – 2000 वर्ग किमी जमीन कब्जे का दावा, कोर्ट ने कहा – “ऐसा सच्चा भारतीय नहीं कह सकता।”

हलफनामा देने से बचना 

चिमनानी ने खुलासा किया कि राहुल गांधी वोटर लिस्ट में धोखाधड़ी साबित करने के लिए हलफनामा देने से बच रहे हैं। “अगर आपके आरोप सही हैं, तो हलफनामा साइन क्यों नहीं करते?” – चिमनानी ने सवाल दागा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com