बस्तर संभाग में सौर संयंत्रों का औचक निरीक्षण, ग्रामीणों से लिया फीडबैक

Aug 17, 2025 - 21:29
 0
बस्तर संभाग में सौर संयंत्रों का औचक निरीक्षण, ग्रामीणों से लिया फीडबैक
बस्तर संभाग में सौर संयंत्रों का औचक निरीक्षण, ग्रामीणों से लिया फीडबैक
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर @ क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा ने बस्तर संभाग के तीन जिलों कांकेर, कोण्डागांव और बस्तर में सौर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना और सोलर हाई मास्ट के तहत स्थापित एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
निरीक्षण की शुरुआत कांकेर जिले के ग्राम आतुरगांव से हुई, जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप का जायजा लिया गया। यहां ग्रामीण दानेश्वर सिंह कावड़े और धनेश यादव ने बताया कि संयंत्र के कारण पेयजल की सुविधा आसानी से मिल रही है। ठेलकाबोड़ में सौर सुजला योजना के नौवें चरण में स्थापित सोलर पंप को हितग्राही शिवराम साहु ने लाभकारी बताया।
कोण्डागांव जिले के ग्राम जामगांव-01 में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया। यहां मुखिया शिवबती ने योजना की उपयोगिता पर संतोष व्यक्त किया। कुकड़गरकापाल में सौर सुजला योजना के अंतर्गत सोलर पंप से खेती कर रहे देव सिंग मंडावी ने बताया कि मक्का की खेती और व्यवसाय में लाभ हो रहा है।
बस्तर जिले के ग्राम धुड़मारास में जल जीवन मिशन फेस-02 और सोलर हाई मास्ट संयंत्र का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके बाद राजेश सिंह राणा ने जिला अधिकारियों को पीएचई विभाग से समन्वय कर तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रात्रिकालीन निरीक्षण में ग्राम आड़ावाल के हनुमान मंदिर के पास स्थापित सोलर हाई मास्ट संयंत्र कार्यशील पाया गया। आसपास के दुकानदारों ने रोशनी से आवागमन में सुविधा होने की जानकारी दी। राणा ने अधिकारियों को सभी संयंत्रों की गुणवत्ता और कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com