बच्चों की चीखों से रो पड़ा बांग्लादेश, सरकार ने घोषित किया राष्ट्रीय शोक, कभी नहीं भूलेगा खौफनाक मंजर
सरकार ने घोषित किया राष्ट्रीय शोक दिवस
‘मैंने अपनी आखों से देखा खौफनाक दृश्य‘
कॉलेज कंपाउंड में मौजूद एक टीचर ने बताया कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि क्या हो रहा है. अचानक तेज रौशनी और धमाका हुआ, जिसके बाद हर तरफ धुआं और आग थी. बच्चे स्कूल से निकलने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे, जब हादसा हुआ. खुद टीचर के हाथ जले हुए हैं और उन्होंने बताया कि छात्रों की कमीजों में आग पकड़ चुकी थी. वहीं एक और चश्मदीद ने बताया कि प्लेन बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर गिरा, जबकि वे दूसरी बिल्डिंग में थे. वहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे और ग्राउंड फ्लोर पर भी क्लासेज चल रही थीं.

