यूरोपीय देशों ने अमेरिका के लिए डाक सेवा रोकी
नई दिल्ली। भारत के बाद, अब कई यूरोपीय देशों ने अमेरिका के लिए डाक सेवा को निलंबित कर दिया है। इसका कारण अमेरिका द्वारा टैरिफ में की गई वृद्धि है। इस निलंबन में इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देश शामिल हैं।
इससे पूर्व भारत ने 23 अगस्त को घोषणा की थी कि 25 अगस्त से अमेरिका के लिए डाक सेवा बंद रहेगी।
डाक सेवा के निलंबन का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए नए टैरिफ नियम हैं। ट्रंप प्रशासन ने 30 जुलाई को एक आदेश जारी किया था, जिसमें 800 डॉलर (लगभग 70,000 रुपये) तक के सामान पर मिलने वाली टैरिफ छूट को समाप्त कर दिया गया। यह छूट 29 अगस्त से खत्म हो जाएगी। अमेरिका की ओर से नए नियमों की जानकारी स्पष्ट नहीं होने के कारण डाक सेवाएं रोकी जा रही हैं।

