खत्म हो जाएगा डॉलर का दबदबा

Aug 25, 2025 - 18:06
 0
खत्म हो जाएगा डॉलर का दबदबा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आने के संकेत मिल रहे हैं. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी डॉलर का दबदबा अब पहले जैसा नहीं रहा. धीरे-धीरे कई देश डॉलर से दूरी बना रहे हैं और यूरो, युआन और क्रिप्टोकरेंसी की ओर झुकाव बढ़ा है.
जाने-माने अमेरिकी अर्थशास्त्री केनेथ रोगोफ (Kenneth Rogoff) की इस चेतावनी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की चिंता बढ़ सकती है, जो डॉलर की ताकत को अमेरिका की सबसे बड़ी हथियार मानते रहे हैं. केनेथ रोगोफ ने साफ कहा है कि अब दुनिया धीरे-धीरे डॉलर से दूरी बना रही है और दूसरी मुद्राओं में भरोसा बढ़ रहा है.

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com